NK's Post

एमपी इलेक्शन: सर्वे की कोख से निकली लिस्ट

Image
  Kamal Nath is going out of way to prove he is not anti-Hindu MP Assembly Election Update: 14 October 2023 NK SINGH कमलनाथ के प्लान के मुताबिक काँग्रेस की लिस्ट इस दफा सर्वे-नाथ ने बनाई है। प्रदेश के नेताओं में आम तौर पर सहमति थी कि लिस्ट इस बार सर्वे के आधार पर बनेगी। पर क्या यह महज संयोग है कि यह लिस्ट राहुल गांधी के गेम-प्लान के मुताबिक भी है? वे अपनी पार्टी के क्षत्रपों के कार्टेल को ध्वस्त करना चाहते हैं, जो 10-15 एमएलए के बूते पर प्रदेश की पॉलिटिक्स चलाते हैं। सर्वे की कोख से निकली लिस्ट कमोबेश जीत की संभावना के आधार पर बनी है। एनपी प्रजापति जैसे अपवादों को छोड़कर कोई सप्राइज़ नहीं। बीजेपी की लिस्ट देखते हुए, काँग्रेस इस बार फूँक-फूक कर कदम रख रही थी। भाजपा उम्मीदवारों की पांचों लिस्ट 2018 के मुकाबले काफी बेहतर थी। नाम दिल्ली ने तय किए, प्रदेश के किसी भी नेता के प्रभाव से परे। चयन का आधार गुटबाजी नहीं, जीत की संभावना रही। इसलिए, दोनों तरफ के उम्मीदवारों का लाइन-अप देखकर लगता है, मुकाबला कांटे है। टिकट न मिलने से निराश नेताओं की बगावत का दौर शुरू हो गया है। यह हर चुनाव में होता है।

ट्विटर पर चुनाव खेलते रहे एमपी के नेता


MP Assembly Election Update: 14 October 2023

NK SINGH


चुनाव केवल सभाओं, रैलियों और बैनर-पोस्टर से ही नहीं लडे जाते. मंजे हुए नेता राजनीति के शतरंज पर ऐसी चालें चलते हैं, जिसका देखने में सीधे चुनाव से कोई लेना-देना नहीं होता, पर उनका प्यादा भी बादशाह को बिसात से बाहर निकाल सकता है. कांग्रेस की लिस्ट आने के एक दिन पहले दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने कई युवा आईएस अफसरों की सीआर इसलिए ख़राब कर दी क्योंकि उन्होंने अपने सीनियर अफसरों और बीजेपी के “गैरकानूनी आदेश” मानने से मना कर दिया था. 

“सिद्धांतवादी” अफसरों को उन्होंने भरोसा दिया कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस इन मामलों पर पुनर्विचार करेगी. प्रदेश में पहली दफा एक दर्जन से भी ज्यादा आईएस अफसरों को ख़राब सीआर मिली है. कांग्रेस के इस स्टैंड का सीधे तौर पर इलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पर जमीनी स्तर पर इससे बीजेपी को नुक्सान होगा. 

प्रियंका द्वारा स्कूली बच्चों को ५०० से १५०० रुपयों महीने की स्कालरशिप की घोषणा ने भाजपा को पशोपेश में डाल दिया है. इसकी काट उन्होंने एक मनोवैज्ञानिक युद्ध में ढूंढी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद लाडली बहना स्कीम बंद कर देगी. आने वाले दिनों में पार्टी इस बात को गरीब तबके की महिलाओं के बीच जोर-शोर से ले जा सकती है. असर जाहिर है. 

Dainik Bhaskar

15 October 2021







Comments