Posts

Showing posts from March, 2022

NK's Post

एमपी इलेक्शन: सर्वे की कोख से निकली लिस्ट

Image
  Kamal Nath is going out of way to prove he is not anti-Hindu MP Assembly Election Update: 14 October 2023 NK SINGH कमलनाथ के प्लान के मुताबिक काँग्रेस की लिस्ट इस दफा सर्वे-नाथ ने बनाई है। प्रदेश के नेताओं में आम तौर पर सहमति थी कि लिस्ट इस बार सर्वे के आधार पर बनेगी। पर क्या यह महज संयोग है कि यह लिस्ट राहुल गांधी के गेम-प्लान के मुताबिक भी है? वे अपनी पार्टी के क्षत्रपों के कार्टेल को ध्वस्त करना चाहते हैं, जो 10-15 एमएलए के बूते पर प्रदेश की पॉलिटिक्स चलाते हैं। सर्वे की कोख से निकली लिस्ट कमोबेश जीत की संभावना के आधार पर बनी है। एनपी प्रजापति जैसे अपवादों को छोड़कर कोई सप्राइज़ नहीं। बीजेपी की लिस्ट देखते हुए, काँग्रेस इस बार फूँक-फूक कर कदम रख रही थी। भाजपा उम्मीदवारों की पांचों लिस्ट 2018 के मुकाबले काफी बेहतर थी। नाम दिल्ली ने तय किए, प्रदेश के किसी भी नेता के प्रभाव से परे। चयन का आधार गुटबाजी नहीं, जीत की संभावना रही। इसलिए, दोनों तरफ के उम्मीदवारों का लाइन-अप देखकर लगता है, मुकाबला कांटे है। टिकट न मिलने से निराश नेताओं की बगावत का दौर शुरू हो गया है। यह हर चुनाव में होता है।

मीडिया मैनेजमेंट के ताजा नुस्खे

Image
Julian Assange, languishing in prison for 10  years. His case shows all Governments are intolerant. NK SINGH Published in Subah Savere, 31 July 2015  पिछले सप्ताह मीडिया की आजादी पर एक और हमला हुआ। दिल्ली में गृह मंत्रालय ने पत्रकारों से बात करने पर अपने आला अफसरों पर पाबंदी लगा दी। गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया) के अलावा कोई भी अफसर पत्रकारों से बात नहीं करेगा। पत्रकारों से भी कहा गया है कि वे नॉर्थ ब्लॉक के कमरा नंबर नौ के अलावा कहीं भी अफसरों से मुलाक़ात नहीं कर सकेंगे। यहाँ तक कि होम सेक्रेटरी भी सीधे पत्रकारों से बात नहीं करेंगे। कुल मिलाकर शाम को अनौपचारिक बैठकों में गर्म चाय के प्याले (और कभी-कभार भजिए) के साथ मसालेदार खबरें परोसने के पहले अफसरों को अपनी नौकरी , कंडक्ट रुल्स और ओफिसियल सीक्रेट एक्ट याद करना होगा। वॉटरगेट से सरकारों ने सबक नहीं लिया ऐसा नहीं कि सरकारी दफ्तरों में पत्रकारों के घुसने पर पाबंदी लगाने के बाद मीडिया में सरकार के खिलाफ निगेटिव खबरें आनी बंद हो जाएंगी। कोई भी सरकार ऐसा नहीं कर सकती है। प्रजातन्त्र की यही खूबी है।

Media’s Love Affair With Rich & Powerful

Image
Niira Radia, Pic - Outlook NK SINGH   Published on 4 October 2015 Updated 12 March 2022   With the growth in population, literacy rate and disposable income, t he circulation of newspapers has zoomed in the last two decades, especially those published in the Indian languages. It is not rare for chain newspapers to claim a daily circulation is excess of a million copies. A newspaper selling less than a hundred thousand copies is considered a small daily now-a-days.   The paradox is that even as the newspapers’ circulation is increasing, their influence is decreasing. Journalists realise that their writings or broadcast do not command the same impact that they would, say, two decades ago. The respect for printed words has gone down. Certain developments have changed public perception about the Fourth Estate.   ·          Journalists were caught with their pants down on several occasions, especially when they are expected to stand up to the powers that be. It happened first duri

Lessons from 2022 assembly election results

Image
Arvind Kejriwal, Pic - NDTV NK SINGH news9live.com 11 March 2022 Updated 14 March 2022 The mandate is clear for Congress – it must get rid of its present leadership. It seems that Congress, which is on a downhill path for several years now, cannot hope to revive its political fortunes till it is saddled with the current dispensation.   Of the five states that went to poll in 2022, the Congress was in power only in Punjab . It handed over that state on a platter to Aam Aadmi Party by changing its chief minister just before the election, plummeting the organisation in an ugly fraternal warfare.   It was a downhill journey for the party everywhere. In Goa , the only state where it had some hope, its seats went down from 17 to 11. In Uttar Pradesh , on Priyanka Gandhi’s watch , its vote share plummeted by two-third and it got almost wiped out retaining only 2 of the 7 seats in the 403-member assembly.   In Manipur , Congress performance was pathetic. It has been decimated by winn

तो माट साब जेल में चक्की पीस रहे होते

Image
Children cleaning their school in Singapore Media promotes wrong values NK SINGH Published in Prabhat Kiran and Pradeepak in September 2015 Updated 8 March 2022 गंगौर गांव के प्राइमरी स्कूल की छत उन दिनों खपरैल की हुआ करती थी. पर फर्श कच्ची थी. प्रार्थना के बाद हमारा पहला काम होता था दोनों कमरों को बुहारना. हफ्ते में एक दिन , हर शनिवार को , बच्चे आस-पास से गोबर इकठ्ठा करते थे और फर्श को लीपते थे. काम बढ़ जाता था , इसलिए वह दिन खास होता था.   हम घर से भिंगोये हुए चावल लाते थे और साथ में एक पैसा भी. माट साब वे पैसे जमा कर गुड़ मंगवाते थे और हमें मिड डे मील खिलाते थे. भिंगोये हुए कच्चे चावल के साथ गुड़ की मिठास अभी भी जबान पर है. नौगछिया हाई स्कूल पहुंचे तो बागवानी का कंपल्सरी पीरियड हो गया. हम फूटबाल के विशाल मैदान में बढ़ गयी घास उखाड़ते थे और कूड़ा-कर्कट इकठ्ठा कर कंपाउंड को चकाचक कर देते थे.   मेरे पिता खादी कार्यकर्ता थे. नासिक के जिस गाँधीवादी आश्रम में हम रहते थे वहां के सामूहिक रसोड़े में खाना खाने के बाद सबको अपनी थाली खुद धोनी पड़ती थी. बच्चों को भी. पिता रोज सुबह उठकर अन्य

Managing Media, Modi Style

Image
Narendra Modi loves cameras, hates 'newstraders', Pic: Narendra Bisht, Outlook NK SINGH Published originally on 15 August 2015 Everyone wants to manage the media ---- governments, corporate houses, political players and, of course, the media barons themselves. Practically everyone with a stake in the power game wants its fingers on the control button. But it is easier said than done. The Watergate case bears testimony to the fact that managing media is a difficult task even for the most powerful people. The present dispensation in New Delhi seems to have developed its own strategy of managing the media. It wants to curtail, media’s access to information. At least that is the message that emerges from last month’s order by the Home Ministry restricting newsmen’s entry to its offices in the North Block. According to website Scroll.in the ministry has prohibited its officers from passing on any information to the journalists. Even the Home Secretary is supposed to brief

क्यों नहीं चलते मध्य प्रदेश में अंग्रेजी के अखबार

Image
M adhya Pradesh is a graveyard of English newspapers NK SINGH Published in Subah Savere , 7 August 2015   भोपाल से महज 160 किलोमीटर दूर हरदा में चार अगस्त की रात को एक भीषण रेल हादसा हुआ. जैसा कि स्वाभाविक है , अगली सुबह भोपाल के ज्यादातर बड़े अख़बारों में यह खबर पहले पन्ने पर थी.   सीमित साधनों वाले कुछ छोटे अख़बार , खासकर वे अख़बार जिनके पास अपना छापाखाना नहीं है , जरूर इस महत्वपूर्ण खबर को नहीं छाप पाए. खबर न छापने वालों में यह दैनिक भी शामिल है. (वैसे   सुबह-सवेरे   अपने आप को “दैनिक समाचार पत्रिका” कहता है.) भोपाल के जिन दो बड़े समाचार पत्रों में हरदा हादसे की खबर उस दिन नहीं छपी , वे हैं ----   हिंदुस्तान टाइम्स   और   टाइम्स ऑफ़ इंडिया . यह दोनों कोई छोटे-मोटे सीमित साधनों वाले अख़बार नहीं है.   टाइम्स ऑफ़ इंडिया देश के सबसे बड़े मीडिया घराने का अख़बार है. इसे निकालने वाली कंपनी का सालाना टर्नओवर लगभग 9 अरब रूपये है. यह हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली मीडिया कंपनी है.   एक अंदाज के मुताबिक पिछले साल इसका मुनाफा लगभग एक हज़ार करोड़ रूपये था. 1 , 555 करोड़ रूपये के टर