NK's Post
एमपी में काँग्रेस का आदिवासी सीटों पर फोकस, बीजेपी को गूजर आंदोलन से नुकसान
- Get link
- X
- Other Apps
Priyanka Gandhi winks at Mandla public meeting MP Assembly Election Update : 12 October 2023 NK SINGH |
प्रियंका गांधी के मंडला दौरे से साफ है कि काँग्रेस आदिवासी सीटों पर अपनी बढ़त को गंवाना नहीं चाहती। पिछले चुनाव में बीजेपी को आदिवासी इलाकों में खासा झटका लगा था। वह पिछले कुछ वर्षों से उन्हे वापस जीतने में लगी थी -– योजनाएं, भव्य इवेंट, ट्राइबल आइकान को सम्मान।
इसलिए अपने बड़े नेताओं के दौरों में काँग्रेस का फोकस भी आदिवासी और देहाती इलाकों पर है। शहरी वोट परंपरागत रूप से भाजपा के पास हैं।
प्रियंका में श्रोताओं से जुडने का हुनर है। जब वे सड़कों की बदहाली की बात कर रही थीं तो एक युवक ने चिल्लाकर इसकी ताईद की। प्रियंका उसे आँख मारते हुए बोली, “आप आ जाइए न मंच पर।“ फिर कहा -- बताते रहिए। आम आदमी के साथ उनके इस मजेदार एक्सचेंज को भीड़ ने ठहाकों के बीच हाथों-हाथ लिया।
प्रियंका अच्छी पब्लिक स्पीकर हैं। उन्हे विरासत में इंदिरा गांधी की शक्ल-सूरत मिली है। दादी का जिक्र करते हुए उन्होंने आदिवासियों मतदाताओं पर खास ध्यान दिया और उनके लिए ढेर सारी घोषणाएं की।
उधर, बीजेपी के सामने कई चुनौतियाँ उभरीं। ग्वालियर में गूजरों और भीम आर्मी का जेल भरो आंदोलन पार्टी के लिए चिंताजनक है। पिछले चुनाव के पहले ऐसा ही आंदोलन हुआ था। भाजपा चम्बल-ग्वालियर का अपना पुराना गढ़ गंवा बैठी थी। इस आंदोलन का भी सीधा फायदा काँग्रेस को मिलेगा।
चार बार के एमएलए नारायण त्रिपाठी ने विंध्य में अलग पार्टी का ऐलान कर दिया। टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ता भोपाल में पार्टी दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने पहुँचने लगे। पाँचवी लिस्ट में संभावित कत्ले-आम को लेकर कई बीजेपी नेता चिंतित हैं।
Dainik Bhaskar
13 October 2023
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment. It will be published shortly by the Editor.