Ordinance to restore Bhopal gas victims' property

![]() |
Rahul Gandhi in Shahdol |
MP Assembly Election Update : 11 October 2023
NK SINGH
भाजपा में आज खामोशी का दिन था। टिकट मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान तीरथ पर चले गए। हरिद्वार में गंगा तट पर “शाश्वत शांति का दिग्दर्शन” करते हुए उन्होंने अपनी फ़ोटो सोशल मीडिया पर डाली.
उधर, राहुल गांधी की शहडोल सभा की वजह से काँग्रेस में आज गहम-गहमी का दिन था। एक ओपिनियन पोल में पार्टी की जीत की भविष्यवाणी ने उसका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की। कमल नाथ ने तंज कसा, "भाजपाइयों को पहले से मालूम है उनकी हार पक्की है।"
शहडोल के भाषण से साफ हो गया कि इलेक्शन में उनका असली निशाना चौहान की ‘चौपट सरकार’ रहने वाली है। यह शायद मि. बंटाढार का जवाब है। 20 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी के खिलाफ एंटी-इन्कमबेंसी को कांग्रेस इस चुनाव में पूरा भुनाना चाहती है।
राहुल गांधी ने भी प्रदेश में भ्रष्टाचार और घोटालों पर फोकस किया। पर उनके भाषण का हिस्सा आदिवासियों और ओबीसी पर केंद्रित रहा। मध्य प्रदेश के कई आदिवासी क्षेत्रों की तरह शहडोल के आदिवासियों में भी अपनी अलग आइडेंटिटी को लेकर एक नई चेतना आई है। शायद इसीको ध्यान में रखकर उन्होंने कहा कि "जल, जंगल, जमीन के मूल मालिक" आदिवासियों को भाजपा वनवासी नाम देकर जंगल तक सीमित करने की कोशिश कर रही है।
फिर वे अपने प्रिय विषय जातिगत जनगणना और ओबीसी को आबादी के अनुपात में अधिकार देने पर जोरों से गरजे। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस के 4 में से 3 सीएम ओबीसी हैं, जबकि भाजपा के 10 में से केवल एक। वे भूल गए कि वे मध्य प्रदेश में हैं, जहां भाजपा के पिछले तीनों सीएम ओबीसी तबके से थे।
Dainik Bhaskar
10 October 2023
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment. It will be published shortly by the Editor.