Ordinance to restore Bhopal gas victims' property

![]() |
Shivraj Singh Chouhan, CM of MP MP Assembly Election: 10 October 2023 NK SINGH |
किसी मुख्यमंत्री का चुनाव मैदान में उतरना आम तौर पर हेडलाइन नहीं बनाता. पर मौजूदा राजनीतिक माहौल में आज की खबर है कि भाजपा के टिकट पाने वालों की लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान भी हैं. “जब मैं चला जाऊँगा, बहुत याद आऊंगा ..... चुनाव लडूं या नहीं,” पूछने वाले चौहान ने पहले ही कह दिया था – “मैं दुबला-पतला जरूर हूँ, पर लड़ने में बहुत तेज हूँ.”
पहले की तीन लिस्टों की तरह बीजेपी ने चौथी लिस्ट में भी केवल जीतने की सम्भावना वाले नेताओं को टिकट दिया है. गोपाल भार्गव जैसे उम्रदराज और अजय विश्नोई जैसे नाराज नेता लिस्ट में हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आयातित ऐसे नेता भी लिस्ट में हैं, जिनको लेकर पुराने कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. कुल मिलाकर, लिस्ट में शिवराज तो हैं ही, महाराज के लोग भी हैं और नाराज भाजपाई भी हैं.
इससे वे भाजपा नेता जरूर निराश होंगे जो ऐलान कर रहे थे, “मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूँ, जरूर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.”
दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश के चुनाव पर असर डालने वाली एक खबर दिल्ली से आई. राहुल गाँधी ने ऐन चुनाव घोषणा के दिन ऐलान किया कि सभी कांग्रेस शासित राज्यों में जातिगत जनगणना होगी. भाजपा के कमंडल के सामने कांग्रेस मंडल २.० से लैस मैदान में उतर रही है.
क्या ओबीसी प्रधानमंत्री और ओबीसी मुख्यमंत्री के सामने यह स्ट्रेटेजी मध्य प्रदेश में काम करेगी? भ्रष्टाचार और एंटी-इनकम्बेंसी से जुड़े अन्य मुद्दे मंडल २.० के सामने खो तो नहीं जायेंगे?
Dainik Bhaskar
10 October 2023
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment. It will be published shortly by the Editor.