 |
K Chandrashekhar Rao |
KCR
Dreams of Becoming PM
NK
SINGH
हैदराबाद,
१२ अप्रैल २०१९
लोक
सभा चुनाव के ठीक पहले तेलंगाना के मुख्य मंत्री के चंद्रशेखर राव की महत्वाकांछा
कुलांचे भर रही है. वे अपने वोटरों से पूछते हैं: “क्या जरूरी नहीं कि एक ऐसा लीडर
सामने आये जो नया भारत बनने के संघर्ष की अगुआई कर सके? क्या आप चाहते हैं कि
केसीआर यह काम करे?”
केसीआर
इसपर गुस्से में उफनते हैं: “मोदी कहते हैं कि मेरी नाक लम्बी है. उनको इसकी चिंता
क्यों है? वे कहते हैं कि मैं ज्योतिष में यकीन रखता हूँ. उनको इससे क्या मतलब?”
राजनीतिक
क्षेत्रों में चुनाव के नतीजों से ज्यादा दिलचस्पी चुनाव के बाद बनने वाले
समीकरणों को लेकर है. तेलंगाना में भले केवल १७ सीटें हो, देश में खंडित जनादेश की
उम्मीद बांधे केसीआर चुनाव के बाद अपने लिए और अपने नए-नवेले राज्य के लिए दिल्ली
दरबार में एक निर्णायक भूमिका देख रहे हैं.
उनके पुत्र और रूलिंग पार्टी के
वर्किंग प्रेसिडेंट केटी रामाराव वोटरों से कहते हैं, “कांग्रेस को हराओ, बीजेपी
को हराओ, दोनों को बाहर करो, इससे तेलंगाना मजबूत होगा.”
ज्यादा
हिस्सेदारी की चाहत रखने वाले केसीआर फ़ेडरल फ्रंट के लिए हाथ-पाँव मार चुके हैं,
पर उनके आईडिया को कुछ खास समर्थन नहीं मिला. ऐसी हालत में चुनाव के बाद वे किसके
साथ जायेंगे, कांग्रेस के साथ या बीजेपी के साथ? राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है
कि वे भाजपा की सरकार बनवायेंगे क्योंकि राज्य में उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस से है.
पर
भाजपा प्रवक्ता कृष्ण सागर राव इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं: “केसीआर पिछला
चुनाव १२ प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं के प्रचंड समर्थन की वजह से जीते थे. टीआरएस ने
वहां कांग्रेस का जनाधार कमजोर करके अच्छी पैठ की है. राज्य में ओवैसी की मजलिस से
उनका अलायन्स है, जिसका फायदा वे छोड़ना नहीं चाहेंगे.”
महत्वाकांक्षी
केसीएस किस तरफ जायेंगे यह इस पर निर्भर करेगा कि किस अलायन्स को कितनी सीटें
मिलती हैं.
केसीआर
के पक्ष में असदुद्दीन ओवैसी खड़े हैं: “अगर आप मेरे से पूछेंगे कि इन तीन में से
किसको पीएम बनना चाहिए तो मैं बोलूँगा कि केसीआर में मोदी और राहुल गाँधी से पीएम
बनने के लिए ज्यादा काबिलियत है.”
वे
पूछते हैं: “इस मुलुक में राहुल गाँधी और मोदी से बेह्तर लोगां नहीं क्या? में
बोलूँगा प्राइम मिनिस्टर के लिए काबिल लोगां की लिस्ट बनायेंगे तो केसीआर का नाम
उसमें होगा.”
क्या
२०१९ का लोकसभा चुनाव केसीआर का सपना पूरा कर पायेगा?
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment. It will be published shortly by the Editor.